Khan Sir कितनी फीस लेते हैं? कपिल शर्मा शो में आए यूट्यूब टीचर इमोशनल हो गए
Khan Sir Kapil Sharma Show Video: खान सर कपिल शर्मा शो में आए तो माहौल इमोशनल हो गया
Khan Sir Kapil Sharma Video: भारत में दो लोग हमेशा चर्चा में रहते हैं एक कॉमेडियन कपिल शर्मा और दूसरे कॉमेडियन की तरह शिक्षा देने वाले खान सर (Khan Sir). और जब इन दोनों की जोड़ी मिल जाए तो माहौल कितना मजाकिया हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जब खान सर द कपिल शर्मा शो में आए तो माहौल बड़ा इमोशनल हो गया. एक वक़्त ऐसा आया जब खान सर की आंखे नम हो गईं. खान सर के कपिल शर्मा शो में इमोशनल होने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया है.
जिन लोगों को खान सर के बारे में मालूम नहीं है उन्हें बता दें कि Khan Sir बिहार के पटना में एक कोचिंग सेंटर संचालित करते हैं जिसका नाम Khan GS Research Center है. वे बहुत ही कम फीस में UPSSC और बाकी सरकारी नौकरियों की तैयारियां कराते हैं लेकिन ऐसा वे क्यों करते हैं उन्होंने द कपिल शर्मा शो में सच बताया जिसे सुनकर हर कोई चौंक भी गया और इमोशनल भी हो गए.
खान सर ने कपिल शर्मा शो में क्या कहा
सोशल मिडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे खान सर कपिल शर्मा के शो में बैठे हैं. इस दौरान बात उनकी ट्यूशन फीस की उठती है. पुछा जाता है कि इतनी महंगाई के वक़्त भी वह स्टूडेंट से इतनी कम फीस क्यों लेते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए खान सर इमोशनल हो जाते हैं.
वीडियो में खान सर कहते हैं कि उन्होंने ढाई लाख रुपए की फीस कम करके 7 हज़ार इसी लिए कर दी क्योंकि जब उनके पास बर्तन मांजने वाली लड़की पढ़ने आती है या बालू ढोने वाला लड़का पढ़ने आता है तो वे उनसे फीस कैसे ले लें. वे जब लोगों के संघर्ष की कहानी सुनते हैं तो खुद इमोशनल हो जाते हैं. उनका उद्देश्य शिक्षा का प्रसार करना है जिसे वो करते भी हैं.