Hollywood Movies In 2023: 2023 में रिलीज होने वाली इन 10 हॉलीवुड फिल्मों का ही तो आप इंतज़ार कर रहे थे

Top 10 Hollywood Movies In 2023: एक से एक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही हैं

Update: 2023-01-09 12:37 GMT

Top 10 Hollywood Movies In 2023: पिछले साल रिलीज हुई James Cameron की Avatar 2 और Tom Cruise की Top Gun Maverick  ने तो कमाई के रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर दिए. वजह से भी यही कि 2022 में कोरोना से थोड़ी मुक्ति मिली और इंटरटेनमेंट का बाजार गरम हो गया. अब ऐसी कई हॉलीवुड फिल्म रिलीज होने के लिए एक कतार में इंतज़ार कर रही हैं जो 2023 में रिलीज होने वाली हैं. 

साल 2023 में रिलीज होने वाली हॉलीवूड फ़िल्में 

Upcoming Hollywood Movies In 2023: 

 Ant-Man and the Wasp: Quantumania 

Full View

2023 में MCU की पहली फिल्म होगी Ant-Man and the Wasp: Quantumania. इस बार मार्वल कॉमिक यूनिवर्स आपको क्वांटम यूनिवर्स में लेकर जाएगा। इस फिल्म में नए विलन कैंग की एंट्री होगी जो भविष्य में आने वाली Avengers में नज़र आएगा। ये फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी 

John Wick Chapter 4 

Full View

कियानु रीव्स की मोस्ट फेमस फिल्म सीरीज जॉन विक का चौथा पार्ट इसी साल रिलीज होने वाला है. तीसरे पार्ट में आपने देखा होगा कि जॉन मौत के मुँह में फंसा हुआ है मगर नए चैप्टर में जॉन को अपनी जिंदगी बचाने का एक मौका मिलता है.  पूरी दुनिया जॉन को मारने के लिए पीछे पड़ी हुई है. जॉन बचता है या कितने लोगों की बलि चढ़ा देता है ये 24 मार्च 2023 को पता चलेगा। 

Evil Dead Rise 

Full View

80 और 90 के दशक की सबसे भुतही फिल्म Evil Dead का 5वां पार्ट ईविल डेड राईस इसी साल 21 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. लेकिन इस पार्ट का पिछले पार्ट और उन खरीदारों से कोई ताल्लुख नहीं है.

Mission: Impossible – Dead Reckoning Part 1 

Full View

टॉम क्रूज़ की Mission Impossible 7 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में टॉम ने इतने खतरनाक स्टंट किए हैं कि देखने वालों की आंखे फ़टी की फ़टी रह जाएंगी। इस फिल्म के लिए टॉम स्पेस में गए हैं तो गहरी खाई में बाइक लेकर कूदे हैं. MI 7 14 जुलाई को रिलीज होगी 

Oppenheimer 

Full View

वर्ल्ड फेमस डायरेक्टर Christopher Nolan की नई फिल्म ओपनहाइमर 21 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में डायरेक्टर ने असली में परमाणु बम फोड़ा है कोई VFX का इस्तेमाल नहीं किया है. ये फिल्म परमाणु हथियार के जनक यानी Father Of Atom Bomb जूलियस रॉबर्ट ओपनहाइमर पर बेस्ड है. इस फिल्म में कीलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस प्यू, जैक क्वेड और मैट डेमन जैसे मज़बूत एक्टर्स फिल्म में नज़र आएंगे. कीलियन ने ही ओपनहाइमर का किरदार भी निभाया है.

Indiana Jones And The Dial Of Destiny 

Full View

जेम्स मैनगोल्ड द्वारा निर्देशित वर्ल्ड फेमस फिल्म सीरीज इंडिआना जोन्स का अगला पार्ट 'इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' 30 जून को रिलीज होने वाली है. इंडियाना जोन्स का इंडिया से भी कनेक्शन है. 1984 में इस सीरीज़ की एक फिल्म आती थी, Indiana Jones And The Temple of Doom. अमरीश पुरी फिल्म के विलेन थे.

Transformers Rise Of The Beasts 

Full View

स्टीवन केपल जूनियर की फिल्म ट्रांसफार्मर्स राईस ऑफ़ द बीस्ट्स 9 जून को रिलीज होगी। ट्रांसफॉर्मर्स के किरदारों को पूरी तरह भुनाने के लिए सीरीज़ को अब फिर से रीबूट किया जा रहा है. 2023 में आने वाले पार्ट में उन्हीं किरदारों की कहानी नए सिरे से शुरू होगी.

Fast X 


Fast & Furious फिल्म सीरीज के अंत की शुरुआत Fast X से होगी। यानी Fast & Furious 10. इसके बाद एक और पार्ट रिलीज होगा और इसके बाद इस फिल्म सीरीज की कहानी खत्म हो जाएगी। कमाल की बात इ है कि इस बार Vin Diesel के साथ दो दो हाथ Aquaman का रोल करने वाले जेसन मोमोआ होंगे। फिल्म 19 मई को रिलीज होगी 

Dune 2 

Full View

डेनी विल्नॉव द्वारा निर्देशित और  टीमोथी शैलामे, ज़ेंडाया, ऑस्टिन बट्लर स्टारर फिल्म ड्यून 2 3 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 2021 में छह ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. 'ड्यून' फिल्म की कहानी इसी नाम से लिखे नॉवल पर आधारित है. 

Killers Of The Flower Moon 

Full View

पिछले साल Don't Look Up जैसी जबरजस्त फिल्म देने वाले बेहतरीन एक्टर लियोनार्डो डी कैपरियो की नई फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून 2023 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन मार्टिन स्कॉरसेज़ी ने किया है. इस फिल्म की कहानी 1920 के दशक की है जब एक अमीर परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई. उस घटना पर किताब लिखी गई, और मार्टिन की नई फिल्म उसी किताब पर आधारित है.

Tags:    

Similar News