ऐश्वर्या से लेकर माधुरी जब अनफिट एक्टर्स के साथ बनाई फिल्म सुपरहिट रही
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रही है, जिनको बड़े पर्दे पर आलोचना का शिकार होना पड़ा।
बॉलीवुड (Bollywood ) में ऐसी कई एक्ट्रेस रही है, जिनको बड़े पर्दे पर आलोचना का शिकार होना पड़ा। इनकी बेमेल जोड़ी को देखकर फैंस भी हैरत में पड़ गए। हालांकि फिल्म की स्टोरी लाइन के कारण सुपरहिट रही। लेकिन फिल्म रिव्यू में लीड एक्टर्स को जमकर क्रिटिसाइज किया गया। तो चलिए जानते है बॉलीवुड की चंद फिल्मों के बारे में ,जोकि बड़े पर्दे पर देखने में इनकी जोड़ी बेमेल रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में (Box office hit movies) साबित हुई।
दीपिका और इरफान खान की जोड़ी (Deepika and Irrfan Khan pair)
पीकू फिल्म में दीपिका और इरफान खान (Deepika and Irrfan Khan) की जोड़ी को दर्शकों ने नही पसंद किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही
हाईवे फिल्म (highway movie)
हाईवे फिल्म तो आपको याद होगी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। हालाकि इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्ट्रेस और एक्टर की जोड़ी लोगो को कुछ खास नहीं दिखी।
फिल्म जुबैदा (movie zubaida)
जुबैदा फिल्म महिलाओ पर होने वाले अत्याचार पर आधारित थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेई और करिश्मा कपूर की जोड़ी फिल्म के रिव्यू में आलोचना का सामना करना पड़ा।
फिल्म उड़ता पंजाब (movie udta punjab)
करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ दोनों को एकसाथ फिल्म उड़ता पंजाब में देखा गया नशा खोरी पर आधारित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इस फिल्म के लीड एक्टर्स की फिल्म रिव्यू में कही कही क्रिटिसाइज किया गया।
फिल्म डेढ़ इश्किया (movie Dedh Ishqiya)
डेढ़ इश्किया फिल्म की कहानी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हालांकि माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह को दर्शकों की एक्सपेक्टेशन पर खरी नहीं उतरी
फिल्म वीरे दी वेडिंग (movie veere di wedding)
'वीरे दी वेडिंग' इस फिल्म के लीड एक्टर करीना कपूर (Kareena kapoor) और सुमित व्यास फिल्म की कहानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन लीड रोल को खुद खास तवज्जो नहीं दिया गया।
फिल्म तुम्हारी सुलू (movie tumhari sulu)
'तुम्हारी सुलू' फिल्म में लीड विद्या बालन और मानव कौल ने किया था। इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ था। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन जब बात आती है लीड एक्टर की तो आपको बता दे कि इनकी जोड़ी लोगो को कुछ खास रास नहीं आई।
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (Movie Ae Dil Hai Mushkil)
'ऐ दिल है मुश्किल' में मुख्य किरदार ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर ने निभाया था। इस फिल्म का रिस्पांस काफी सकारात्मक रहा लेकिन इस फिल्म के किरदार ने लोगो को कुछ निराश किया था।
फिल्म वेक अप सिड (movie wake up sid)
'वेक अप सिड' की कहानी दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रही। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल रही लेकिन इस फिल्म के लीड एक्टर्स औधे मुंह गिरे।