गलवान में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बन रही फिल्म! पढ़ें पूरी खबर
Shootout at Lokhandwala director Apoorva Lakhia to make film on Galwan clash: शूटआउट एट लोखंडवाला के निर्देशक अपूर्व लाखिया गलवान झड़प पर फिल्म बना रहे हैं
Movie Based On Galwan clash: तीन साल पहले दुनिया की सबसे ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र गलवान में हुई भारतीय-चीनी सैनिकों की झड़प पर फिल्म बनने जा रही है. गलवान झड़प पर फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के निर्देशक अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) बना रहे हैं.
गलवान झड़प पर फेमस किताब लेखक शिव अरूर की पुस्तक indias most fearless 3 पर आधारित है. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने शिव अरूर से इस किताब के राइट्स खरीद लिए हैं.
गलवान झड़प
15 जून 2020 का वो मनहूस दिन कोई नहीं भूल सकता, अल सुबह मीडिया में खबर चलती है कि गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. रात के अँधेरे का फायदा उठाकर कायर चीनी सैनिकों ने अचानक से गलवान आर्मी कैम्प में हमला कर दिया था. इस खुनी जंग में भारत ने अपने 20 काबिल जवानों को हमेशा के लिए खो दिया था. लेकिन हमारे योद्धाओं ने भी चीनी गीदड़ो को मार-मार के भरता बना दिया था. उन्होंने हमारे 20 जवानों की जान ली तो बदले में भारतीय जवानों ने 40 चीनी सैनिकों को मार गिराया था.
गलवान झड़प पर फिल्म
अपूर्व लाखिया अब गलवान झड़प पर फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकि है. मगर इस फिल्म की कास्ट क्या होगी, इसका प्रोडक्शन किस प्रोडक्शन हॉउस में होगा और शूटिंग कब से शुरू होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
एक बात पक्की है कि दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले बैटल फील्ड में घटी सच्ची घटना को फिल्म का रूप देना काफी चैलेंजिंग होगा। मेकर्स को रियल्टी दिखाने के लिए बर्फीली जगहों में शूट करना होगा। जैसे ही गलवान फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट आता है हम आप तक उसकी जानकारी जरूर पहुंचाएंगे