कार्तिक आर्यन की शहजादा के फ्लॉप होने का डर, लोग एंट मैन 3 के लिए जमकर एडवांस बुकिंग कर रहे

Shahzada Vs Ant Man 3: दोनों फ़िल्में 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं लेकिन MCU की एंट मैन भारी पड़ रही है

Update: 2023-02-15 14:30 GMT

Shahzada Vs Ant Man 3: इस महीने की 17 तारीख को थिएटर्स में घमासान मचने वाला है. एक ही दिन में 4-4 फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. इन सभी फिल्मों में सबसे ज़्यादा चर्चा सिर्फ तीन फिल्मों की हो रही है. जिनमे से कार्तिक आर्यन की शहजादा, MCU की Ant Man 3 और सामंथा प्रभु की शाकुंतलम है. 

सोशल मीडिया में शहजादा को लेकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि इस फिल्म को लेकर फैंस बावले हो गए हैं. बहुत तेजी से एडवांस बुकिंग हो रही है और इसने Ant-Man and The Wasp: Quantumania जैसी ग्लोबल लेवल में रिलीज हो रही फिल्म को पछाड़ दिया है. जबकि ऐसा असली में है नहीं। शहजादा MCU की नई फिल्म के सामने कहीं भी टिक नहीं पा रही है. बल्कि एक ही दिन में 4 फिल्मों के रिलीज होने पर शहजादा के पिट जाने का खतरा है. 

शहजादा VS एंट मैन 3 एडवांस बुकिंग 

मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहज़ादा' को भयंकर  एडवांस बुकिंग मिल रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक कहानी कुछ और है. उनका कहना है कि 17 तारीख को रिलीज़ होने वाली 'एंट मैन 3' की एडवांस बुकिंग 'शहज़ादा' से 14 गुना ज़्यादा है. उनके मुताबिक नैशनल चेन में 'शहज़ादा' की 3,483 टिकट बिकी हैं. वहीं 'एंट मैन 3' का नंबर 43,907 टिकट तक पहुंच चुका है. 

17 फरवरी को 4 फिल्मों का क्लैश होगा 

17 फरवरी ऐसा दिन होने वाला है जब एक साथ बॉलीवुड, साऊथ, हॉलीवुड की फिल्मों का क्लैश होगा। एक तरफ कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित फिल्म शाकुंतलम है तो दूसरी तरफ धनुष, संयुक्ता मेनन स्टारर और वेंकी अतलुरी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म वाती है. उधर Ant-Man and The Wasp: Quantumania है तो कार्तिक आर्यन की शहजादा। 






Similar News