Emergency Movie Release Date: Kangana Ranaut का इंदिरा गांधी लुक, फैंस बोले 'क्वीन इस बैक' कब रिलीज होगी एमरजेंसी?

Kangana Ranaut's Indira Gandhi Look: कंगना रनौत की नई फिल्म Emergency (एमरजेंसी) का पहला लुक जारी हो गया है, जिसमे एक्ट्रेस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जैसी दिखाई दे रही हैं

Update: 2022-07-14 09:19 GMT

Emergency Movie Release Date: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म एमरजेंसी (Emergency) का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल करती नज़र आएंगी। फिल्म का नाम एमरजेंसी इसी लिए है क्योंकि कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने ही अपनी गिरती हुई सरकार बचाने के लिए देश में एमरजेंसी लागू कर दी थी. 


कंगना रनौत का एमरजेंसी फिल्म वाला पहला लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है, कंगना बिलकुल इंदिरा गांधी जैसी दिखाई दे रही हैं, इसी के साथ कंगना के फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. फैंस कंगना का इंदिरा गांधी वाला लुक देखकर बोले-  'Queen Is Back' 

  • Emergency Movie Director: Kangana Ranaut 
  • Emergency Movie Production House: Manikarnika Films 
  • Emergency Movie Producer: Renu Pitti Kangana Ranaut 
  • Emergency Movie Story Writer: Kangana Ranaut 
  • Emergency Movie Cast: Kangana Ranaut 

एमरजेंसी फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हॉउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी है, कंगना रनौत ही एमरजेंसी फिल्म की डायरेक्ट हैं और इस फिल्म की कहानी भी कंगना ने ही लिखी है. इतना ही नहीं फिल्म में पैसा भी कंगना और रेनू पित्ती का लगा है. 

Emergency Movie Teaser 


Kangana Ranaut As Indira Gandhi: कंगना ने अपने इस्टाग्राम में एमरजेंसी फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया है. जिसमे प्रधानमंत्री आवास का भव्य नज़ारा दिखाई देता है. इंदिरा गांधी कुछ फाइल्स देख रही होती हैं और तभी पीछे से उनका सेकेट्री आकर कहता है, अमेरिका के प्रेसिडेंट आपको मैडम नाम से सम्बोधित करना चाहते हैं. इसके जवाब में इंदिरा कहती हैं अमेरिका के प्रेसिडेंट से कहना मेरे ऑफिस में मुझे सभी 'सर' कहकर बुलाते हैं. 

बॉक्स ऑफिस में भले ही कंगना की धाकड़ का पापड़ बन गया है लेकिन एक्ट्रेस का भौकाल ज़रा सा भी कम नहीं हुआ है. एमरजेंसी का टीजर देख लोग बावले हो गए हैं और इस फिल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. Emergency Movie का हाइप इस लिए भी बना है क्योंकि यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जब 1971 में इंदिरा गांधी ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए देश में एमरजेंसी लागू कर दी थी वह दिन देश के लिए काला दिन था. 

कब रिलीज होगी कंगना की एमरजेंसी फिल्म 

Kananga's Emergency Movie Release Date: कंगना रनौत की एमरजेंसी फिल्म 25 जून 2023 के दिन रिलीज होगी, मतलब इस फिल्म को आने में एक साल का समय लगेगा, ऐसा इस लिए क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग हाल ही  में शुरू हुई है. 

Tags:    

Similar News