Disney+Hotstar में होगी Maharana Web Series की स्ट्रीमिंग, प्रोमो रिलीज हो गया, महाराणा सीरीज रिलीज डेट नोट कर लो

Web Series On Maharana Pratap: महाराणा प्रताप पर आधारित वेब सीरीज का नाम Maharana है

Update: 2023-05-23 06:15 GMT

Web Series On Maharana Pratap: भारत के सबसे शक्तिशाली सम्राटों में से एक महाराणा प्रताप की कहानी आपने बचपन में सुनी होगी, लेकिन टीवी में या किसी फिल्म में आपने महाराणा प्रताप की कहानी को नहीं देखा होगा। इतिहास पर आधारित फिल्म और सीरीज प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. Disney+Hotstar में Maharana Pratap पर बेस्ड वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है जिसका नाम है 'महाराणा' (Maharana Web Series Disney+Hotstar) 

Maharana Promo 

Full View


Disney+Hotstar ने महाराणा वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज करते हुए Maharana Web Series की अनाउंसमेंट की है.  हॉटस्टार ने महाराणा का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा 

'मिट्टी से जुड़े थे, मिट्टी के लिए लड़े थे. देखिये महाराणा प्रताप की असीम बहादुरी की कहानी' कमिंग सून 

Maharana Pratap Web Series की अनाउंसमेंट होते ही फैंस ख़ुशी से झूम उठे. आखिर इंडियन पब्लिक की यही डिमांड ही थी कि देश के वीर सम्राटों और योद्धाओं पर फिल्म या सीरीज बने. अब फिल्म मेकर्स के दिमाग में यह बात घुसी है. हॉटस्टार में Mahabharata भी स्ट्रीम होगी मगर उससे पहले महाराणा वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा 

महाराणा वेब सीरीज 

महाराणा वेब सीरीज के निर्मता डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Director Nitin Chandrakant Desai)हैं . जिन्होंने कई सारी कमर्शियल और आर्ट्स पैरलर फ़िल्में बनाई हैं. यहां तक कि मिशन कश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, राजू चाचा, फ़रज़नंद, 1942 अ लव स्टोरी, रंगीला, इश्क़, परिंदा, पिता जैसी फ़िल्में बनाई हैं. 

महाराणा सीरीज रिलीज डेट 

Maharana Series Release Date: Disney+Hotstar ने 26 जनवरी के दिन महाराणा वेब सीरीज का प्रोमो जारी किया था. इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर OTT प्लेटफार्म ने अबतक इस सीरीज की रिलीज डेट रिवील नहीं की है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि फरवरी के मिड में इस सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है 

Similar News