Amrita Singh ने सारा अली खान और करीना कपूर की बॉन्डिंग लेकर कहा कुछ ऐसा
अमृता और सैफ अली खान के बच्चे सारा और इब्राहिम खान की उनकी सौतेली मां के साथ बहुत ही प्यारा रिश्ता देखा गया है।
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट (limelight) में बनी रहती है। ये बात हर किसी को पता है कि अमृता और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बच्चे सारा और इब्राहिम खान (Ibrahim Khan) की उनकी सौतेली मां के साथ बहुत ही प्यारा रिश्ता देखा गया है।
बॉलीवुड की अभिनेत्री अमृता सिंह एक जमाने में टॉप एक्ट्रेस के रूप में गिनी जाती थी। जब वह अपने करियर की बुलंदी पर थी। तभी 1991 में इन्होंने अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी, लेकिन इनकी शादी ज्यादा साल तक टिक नहीं पाई। तलाक लेने के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों को लेकर एक अपनी अलग दुनिया में रहने लगी। वहीं सैफ अली खान को करीना कपूर पसंद आ गई, और इन्होंने अभिनेत्री से 2012 में शादी रचा ली। सारा और इब्राहिम दोनों ही सैफ की दूसरी पत्नी यानी करीना कपूर के साथ बेहद यह प्यारा सा रिश्ता (Sara Ali Khan And Kareena Kapoor Bonding) रहा है, लेकिन कुछ समय पहले ये खबरें आ रही थी कि अमृता करीना के साथ अपने बच्चों की करीबी से नाखुश है, लेकिन इन अफवाहों का खंडन करते हुए अमृता ने खुलकर अपनी बाते लोगों के सामने रखी है।
सारा के कपड़ो को लेकर अमृता का कहना (Amrita says about Sara clothes)
गौरतलब है कि मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आ रही थी कि अमृता को यह हरगिस पसंद नहीं, सारा करीना की पार्टी में क्रॉप टॉप जैसे आउटफिट पहने। अपने मिड्रिफ को फ्लॉन्ट करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि अमृता को ये बिल्कुल पसंद नहीं कि उनकी बेटी सारा शॉर्ट टॉप में अपनी मिड्रिफ को फ्लॉन्ट करे। सारा के अधिकतर कुर्ते लंबे और चूड़ीदार होते हैं। वह सारा को भी इसी पहनावे में देखना चाहती हैं। यदि आप सारा की पहले की कोई अवार्ड शो या इवेंट पर नजर डालेंगे तो आपको भी दिखाई देगा कि इसमें सारा ने लहंगे या लंबे कुर्ते पहन रखे होगे। अमृता को ऐसा लगता है कि अब वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर से प्रभावित होकर ऐसा कर रही हैं।
करीना के करीबी होने से अमृता बिल्कुल नाखुश नही (Amrita is not at all unhappy about being close to Kareena)
अमृता में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ',मुझे मेरी अपनी बेटी के कपड़े पहनने के तरीके से प्रॉब्लम हो सकती है। और मैं करीना के साथ सारा के तालमेल से भला क्यों नाराज हो सकती हूं। यह पूरी तरह गलत है। मुझे सारा और करीना के कनेक्शन से कतई दिक्कत नहीं है। मैंने करीना की पार्टी में सारा के आउटफिट (outfit) को पूरी तरह से मंजूरी दे रखी थी। अमृता ने आगे बताते हुए कहा, वो मैं ही थी जिसने उस शाम को अपनी बेटी के लिए अपनी पूरी अलमारी खोलकर रख दी थी। मैंने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को करीना के साथ सैफ की शादी के लिए खुद तैयार किया था।