नंगे बदन सोनम बाजवा-मौनी रॉय के साथ अक्षय कुमार ने किया डांस, सोशल मीडिया में यूजर्स ने मजे ले डाले
Akshay Kumar's Shirtless Dance: एक स्टेज परफॉरमेंस के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शर्टलेस होकर डांस करते दिखाई दिए. इसके बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने उनके इस अंदाज पर मजे ले डाले.;
Akshay Kumar Shirtless Dance
Akshay Kumar's Shirtless Dance: सोशल मीडिया में अक्षय कुमार के शर्टलेस होकर डांस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार एक इवेंट में स्टेज परफॉरमेंस करते हुए दिखाई दे रहें हैं. उनके साथ सोनम बाजवा और मौनी रॉय भी डांस कर रही हैं. लेकिन उनके इस वीडियो पर लोग मजे ले रहें हैं.
वीडियो में अक्षय कुमार, सोनम बाजवा और मौनी रॉय 2012 में आई फिल्म खिलाड़ी 786 के सांग बलमा पर डांस कर रहें हैं.
ये लड़कियों के साथ शर्टलेस होकर डांस करने की उम्र नहीं है - सोशल मीडिया यूजर्स
अक्षय कुमार का नंगे बदन होकर सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ डांस करना कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, और उन्होंने अक्षय कुमार को खरी खोटी सुना दी. शर्टलेस परफॉरमेंस को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि 'इस उम्र में लड़कियों के साथ बिना कपड़ों के डांस करना कूल नहीं है.'
वहीं कुछ लोगों ने अक्षय कुमार की तारीफ भी की है. अभिनेता की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय 59 साल की उम्र में भी बिलकुल फिट लग रहें हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आप अभी भी एथिलीट लगते हैं.'
लगातार फ्लॉप हो रहीं फ़िल्में
अक्षय कुमार का पिछले साल से वक़्त सही नहीं चल रहा है. उनकी फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस में पिट रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हुई थी. जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी हैं, यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की ऑफिसियल रीमके थी. लेकिन यह फिल्म भी सिनेमाघरों में कोई जलवा नहीं दिखा पाई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'बड़े मियाँ, छोटे मियाँ' में नजर आएँगे. इसके अलावा अक्षय 'OMG-2' में भी दिखेंगे.