Adipurush Final Trailer देखने के बाद आप VFX की बुराई नहीं कर पाएंगे, आदिपुरुष धमाल मचा देगी

Adipurush Final Trailer: सोशल मीडिया में आदिपुरुष को बॉयकॉट करने की साजिश रची जा रही है, यह बॉयकॉट आदिपुरुष का नहीं रामायण पर बनी फिल्म का हो रहा है

Update: 2023-06-07 06:27 GMT

Adipurush Final Trailer Review : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ADIPURUSH 16 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज के 10 दिन पहले मेकर्स ने Adipurush Final Trailer  रिलीज किया है. आदिपुरुष का आखिरी ट्रेलर देखने के बाद कोई VFX की बुराई नहीं कर सकता। Adipurush New Trailer गूसबम्प्स देता है. शानदार म्यूसिक, अव्वल दर्जे का VFX और दुनिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत कहानी वाली यह फिल्म धमाल मचाने वाली साबित होगी 

Adipurush Final Trailer Hindi 

Full View

क्या कमी है ट्रेलर में? बॉलीवुड में इस लेवल की फिल्म हमने तो आज तक नहीं देखी। लोग आदिपुरुष को क्रिटिसाइज इसी लिए कर रहे थे क्योंकि इसके VFX कार्टून जैसे थे लेकिन अब तो VFX भी अव्वल दर्जे के हो गए हैं. रही बात फिल्म के किरदारों की जिनकी रामानंद सागर की रामायण के किरदारों से तुलना होती है तो हर रामायण फिल्म में अरुण गोविल को तो श्री राम का किरदार और दारा सिंह को हनुमान जी का रोल नहीं दिया जा सकता! 

लगबग 650+ करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष ग्लोबल लेवल पर महाकाव्य रामायण को प्रेजेंट करने की काबिलयत रखती है. लेकिन सोशल मीडिया में आदिपुरुष के खिलाफ बड़ा षडयत्रं रचा जा रहा है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं की यह विरोध आदिपुरुष का नहीं रामायण पर बनी फिल्म का हो रहा है. ताकी मेकर्स आगे से प्राचीन सनातनी इतिहास पर फिल्म बनाने से पहले 100 बार सोचें 

आदिपुरुष 15000+ स्क्रीन में दुनिया के 70 देशों में रिलीज होने जा रही है. उम्मीद है कि आदिपुरुष पहले दिन 100 करोड़ के करीब वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर सकती है. हो सकता है कि यह फिल्म Bahubali, RRR, KGF 2 और Pathaan के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर नया इतिहास रचने का काम करे 

16 जून को ग्लोबल रिलीज से पहले आदिपुरुष को न्यूयॉर्क में होने वाले ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा 



Tags:    

Similar News