प्रभास के बर्थडे पर Adipurush का नया पोस्टर आया, लोगों ने फिर मजे ले लिए
Adipurush's New Poster: फैंस का कहना है कि इतनी लंबी मूछों के साथ प्रभास श्री राम तो नहीं रावण जरूर दिखाई दे रहे हैं
Adipurush's New Poster: प्रभास के जन्मदिन के मौके पर आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी किया गया. मेकर्स ने Adipurush New Poster जारी करते हुए लिखा 'जय श्री राम' पोस्टर में प्रभास भगवान श्री राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों को यह पोस्टर अच्छा लगा तो बहुतों ने एक बार फिर से आदिपुरुष का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। फैंस का कहना है कि इतनी लंबी मूछों में प्रभास श्री राम तो नहीं रावण जरूर दिखाई दे रहे हैं.
प्रभास ने शेयर किया आदिपुरुष का नया पोस्टर
प्रभास ने अपने जन्मदिन पर आदिपुरुष का नया पोस्टर लॉन्च करते हुए कहा- 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को IMAX और 3D में थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने भी पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास को जन्म दिन की बधाई दी है.
VFX को लेकर ट्रोल हो रही आदिपुरुष
गौरतलब है कि आदिपुरुष का बजट 500 करोड़ रुपए है जिसमे 250 करोड़ VFX और 120 करोड़ प्रभास की फीस में खर्च हुए हैं. लेकिन जब Adipurush Teaser आया तो फैंस काफी निराश हो गए. टीजर में VFX को लेकर सवाल उठने लगे. कार्टूनिश CGI के बाद लोगों ने कॉस्ट्यूम, हेयरकट, मूछ, दाढ़ी, जूते, और कास्टिंग को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए.