एक्‍ट्रेस Aindrila Sharma का निधन

Aindrila Sharma Death: एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है.

Update: 2022-11-21 05:50 GMT

Aindrila Sharma death

Bengali actress Aindrila Sharma passed away, Bengali actress Aindrila Sharma Death: इन दिनों देश में अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। अभी हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है। बीते रविवार, 20 नवंबर को अभिनेत्री का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एंड्रिला शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। वह कोमा में थीं और उनकी आर्थिक मदद के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी आगे आए थे।

बताते चले की बंगाली एक्‍ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा (Aindrila Sharma Death News) ने हाल ही में ज़ी बांग्ला सिनेमा की मूल फिल्म 'भोले बाबा पर करेगा' में अभिनय किया था और अनिर्बन चक्रवर्ती की बेटी की भूमिका में देखी गई थीं।


बताते चले की उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन रविवार को एंड्रिला जिंदगी की जंग जीत नहीं पाई। बीते 1 नवंबर को Aindrila Sharma को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद एंड्रिला शर्मा की हालात बिगड़ी गई और उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 नवंबर को हॉस्पिटल में एंड्रिला को एक साथ कई कार्डियेक अरेस्ट आए, जिस कारण एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। एंड्रिला शर्मा 'झुमुर' शो के साथ अपना टेलीविज़न डेब्यू किया, जिसमें सब्यसाची चौधरी मुख्य भूमिका में थे।



 एक्ट्रेस ने दोपहर 12.59 बजे आखिरी सांसे ली। हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। सीपीआर सपोर्ट भी उन्हें दिया गया। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी।

Tags:    

Similar News