Nitesh Pandey Death: 51 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर नितेश पांडे का निधन, हार्ट अटैक आया था

बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है. मशहूर एक्टर और डायरेक्टर नितेश पांडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

Update: 2023-05-24 06:12 GMT

Nitesh Pandey Death

Nitesh Pandey Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्हे हार्ट अटैक आया था।

बुधवार की सुबह ही खबर आई थी की टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज़ साराभाई की एक्ट्रेस जैस्मिन उर्फ वैभवी उपाध्याय की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

बुधवार को ही दूसरी झटका देने वाली खबर आई कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

कौन थें एक्टर नितेश पांडे 

नितेश 17 जनवरी 1973 को मुंबई में जन्में थे। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हे काफी स्ट्रगल करना पड़ा, उनकी पहचान अभिनेता के साथ डायरेक्टर के रूप में भी है। एक्टर के रूप में पांडे ने कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। 

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम में नितेश पांडे ने शाहरुख के असिस्टेंट का किरदार निभाया था, इसी फिल्म से उन्हे अच्छी ख़ासी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितेश बधाई दो, हंटर, दबंग 2, रंगून, बाजी, मेरे यार की शादी है और मदारी जैसी फिल्मों और अनुपमा टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News