38 साल की श्रुति हासन ने गुपचुप रचाई शादी? होटल में लिए 7 फेरे, एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

Shruti Haasan Marriage: मशहूर एक्‍ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में फिल्म 'सलार' में नजर आई थी. इस फिल्म ने पूरे देश में ताबड़तोड़ कमाई कर दी है.;

Update: 2024-02-03 18:17 GMT

Shruti Haasan Ki Shadi: मशहूर एक्‍ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में फिल्म 'सलार' में नजर आई थी. इस फिल्म ने पूरे देश में ताबड़तोड़ कमाई कर दी है. श्रुति हसन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ अब OTT में तबाही मचा रही है. फिल्म के शोर हल्ला के बीच श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गईं। बीते कुछ महीने से सोशल मीडिया में गॉसिप्स चल रहे थे कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली है. जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद कर दिया है.

बताते चले की एक्ट्रेस श्रुति हासन पिछले तीन साल से शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में हैं। साल 2020 में दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। वह हमेशा से ही अपने प्यार को लेकर मुखर रही हैं। आए दिन वह बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें भी शेयर करती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में हल्ला है की श्रुति हासन और शांतनु हजारिका बहुत समय से एक साथ रह रहे हैं, लेकिन क्या वे गुपचुप शादी कर ली हैं?

दरअसल ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी ने Reddit पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा, जहां इस बात का खुलासा हुआ कि श्रुति हासन ने शादी कर ली है।


श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इन अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'मैं शादीशुदा नहीं हूं। जो हमेशा अपनी चीजों को लेकर इतना ओपन रहता है। भला ये सब कैसे छिपा सकता है। तो जो लोग मुझे नहीं जानते प्लीज शांत हो जाइए।'

 

Tags:    

Similar News