कोरोना वैक्सीनेशन पर अनफिट नरोत्तम मिश्रा, बोले मन में पीड़ा हुई

कोरोना वैक्सीन ट्रायल का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इच्छा जताई थी और कहा था कि डाक्टर से बात

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

कोरोना वैक्सीनेशन पर अनफिट नरोत्तम मिश्रा, बोले मन में पीड़ा हुई

भोपाल। कोरोना वैक्सीन ट्रायल का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इच्छा जताई थी और कहा था कि डाक्टर से बात करके जल्द ही कोरोना वालंटियर्स बनेंगे। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा पीपुल्स मेडिकल काॅलेज पहुंचे। जहां उन्हें वैक्सीन ट्रायल के लिए अनफिट पाया गया।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को-वैक्सीन ट्रायल के लिए मेडिकल कालेज पहुंचे थे। जहां उन्होंने वैक्सीनेशन ट्रायल की इच्छा जताई थी। डाक्टर ने बताया कि गृहमंत्री मिश्रा के परिवार को कोरोना हो चुका है जिसके कारण उनके ऊपर यह ट्रायल नहीं किया जा सकता।

वहीं काउंसिलिंग के दौरान तकनीकी पेंच के कारण उन्हें वैक्सीनेशन के लिए अनफिट कर दिया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह आईसीएमआर के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में अनफिट पाए गए हैं। इसकी उन्हें पीड़ा है।

Similar News