शिवराज सिंह को कांग्रेस के इस नेता ने कहा भूखा-नंगा, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता दिनेश गुर्ज के बिगड़े बोल। मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादास्पद

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

कांग्रेस नेता दिनेश गुर्ज के बिगड़े बोल। मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है।

कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए हैं। हमारे कांग्रेस के कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं।

COVID-19 Update : मध्य प्रदेश में 1478 नए मामले मिले और इतनी मौते दर्ज की गई

बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्ज का ट्वीट करते हुए लिखा

यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है?

वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो।

ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया।

कांग्रेस नेता गुर्जर मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

शिवराज सिंह चौहान ने दिनेश गुर्जर पर पलटवार करते हुए कहा, ''हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं, इसलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं।

हां, मैं गरीब हूं इसलिए गरीब बेटे-बेटियों का मामा बन पढ़ाता हूं।

गरीब हूं इसलिए गरीब मां-बाप का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं इसलिए गरीब का दर्द समझता हूं… प्रदेश को समझता हूं।''

प्रदेश में 3 नवबंर को उपचुनाव होना है। उपचुनाव के पहले नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है।

इस बयानबाजी में नेता अपनी हदें भी पार कर रहे है। इतना ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर विवादित बयान भी दिए जा रहे है।

Full View Full View Full View

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

Best Sellers in Baby Products

Best Sellers in Watches

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Similar News