कर्ज चुकाने के लिए शिक्षित और पढ़े लिखे दो दोस्तो ने जो रास्ता चुना, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग : MP NEWS

कर्ज चुकाने के लिए शिक्षित और पढ़े लिखे दो दोस्तो ने जो रास्ता चुना, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग : MP NEWS भोपाल। कर्ज के 35 सौ रूपये चुकाने के

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

कर्ज चुकाने के लिए शिक्षित और पढ़े लिखे दो दोस्तो ने जो रास्ता चुना, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग : MP NEWS

भोपाल (MP NEWS) । कर्ज के 35 सौ रूपये चुकाने के लिए दो दोस्तो ने चोरी का रास्ता तय किए और पुलिस के हाथ लग गए। यह मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का हैं।

20 लाख की कार से की साईकिल की चोरी

पुलिस के माने तो दोनो आरोपी शिक्षित और सम्पन्न परिवार के है। वे 20 लाख रूपये कीमत की कार से 9 हजार रूपये कीमत की साईकिल चोरी किए थे। साईकिल को ओलेक्स से 4500 रूपये में बिक्री कर दिए थे। पुलिस चोरी में उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिए है।

रत्नगर्भा धरती ने एक हफ्ते में 4 लोगों को किया मालामाल : PANNA NEWS

यह था मामला

भोपाल के नगर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि 6 नवंबर को धनराज साहू ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी की 9 हजार रूपये कीमत की साइकिल चोरी हो गई है। कोहेफिजा थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपियों को चोरी करते हुए देखा गया।
जिसके बाद पुलिस ने अतुल और यश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि दोस्त को 35 सौ रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया था।

साली को देख बहका जीजा का दिल, फिर कर डाला रेप, धमकी देते हुए कहा-दीदी को बताया तो..: BHOPAL NEWS

ईनामी थानेदार और सिपाही को तलाशने बिहार गई पुलिस टीम का हुआ एक्सीडेंट, कार क्षतिग्रस्त, पुलिस कर्मी बचे : SATNA NEWS

इंदौर में सरकारी भूमि पर COMPUTER BABA का अवैध कब्जा हटाया गया, विरोध करने पर बाबा समेत 7 गिरफ्तार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News