एमपीः आंगनबॉडी कर्मचारी करेगी हैलो-हैलो, सरकार कर रही व्यवस्था..

एमपीः आंगनबॉडी कर्मचारी करेगी हैलो-हैलो, सरकार कर रही व्यवस्था..भोपालः आंगनबॉडी कर्मचारियों को जल्द ही मोबाईल की सुविधा मिलेगी और आंगनबॉडी

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

एमपीः आंगनबॉडी कर्मचारी करेगी हैलो-हैलो, सरकार कर रही व्यवस्था..

भोपालः आंगनबॉडी कर्मचारियों को जल्द ही मोबाईल की सुविधा मिलेगी और आंगनबॉडी कर्मचारी सरकार के मोबाईल से हैलो-हैलो करेगी। इसके लिये प्रदेश सरकार की कैबिनेट में मजूरी मिल सकती है।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर्स को डीबीटी से राशि भेजने की मंजूरी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांगी गई थी, जो स्वीकर कर ली गई है. शिवराज सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।

केन्द्र सरकार ने दिया था बजट

केंद्र सरकार ने दो साल पहले पोषण अभियान के तहत देश की आंगनवाड़ियों में 6 साल तक के बच्चों के वजन और कद की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए वर्कर्स को मोबाइल देने का फैसला किया था.लेकिन मध्य प्रदेश में 2 साल से यह काम पेंडिंग ही पड़ा है.

मोबाईल खरीदी का टैंडर निरस्त

मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए मोबाइल खरीदी का टैंडर नौंवी बार निरस्त हो गया है. अब सरकार ने फैसला किया है कि वह आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल खरीदने के लिए सीधे उनके खाते में 10 रुपए डालेगी. इस पैसे से हर एक आंगनवाड़ी वर्कर को 4जी मोबाइल फोन खरीदना होगा. उन्हें पसंद का मोबाइल फोन खरीदने की स्वतंत्रता होगी।

केंद्र सरकार ने दी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की थी. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में 6 साल तक के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए आंगनवाड़ी वर्करों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था. सभी आंगनवाड़ी केंद्र में प्रत्येक बच्चे का वजन और उंचाई मोबाइल फोन में हर महीने केंद्र के कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अपलोड करना थी।

इंदौर: ड्रग्स वाली आंटी के राजसी ठाट-बाट जानकर चौंक जाएंगे आप, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे..

सतना: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शर्मनाक पहलू, एम्बुलेंस में बेहोश महिलाओं का ठूंस-ठूंसकर भरा

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News