मध्यप्रदेश के 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, प्रत्येक बुधवार को होगा ये...

मध्यप्रदेश के 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, प्रत्येक बुधवार को होगा ये...भोपाल: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

मध्यप्रदेश के 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, प्रत्येक बुधवार को होगा ये…

भोपाल: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत स्‍कूल शिक्षा विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) इंदौर के द्वारा कक्षा-6वीं से 8वीं तक के गणित एवं विज्ञान विषय की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण प्रारंभ किया गया है। प्रत्‍येक बुधवार को सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को यू-ट्यूब पर देख सकेंगे।

राज्य शिक्षा केन्द्र में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर मिशन संचालक श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने राष्‍ट्रीय अविष्‍कार अभियान के लक्ष्‍य अनुरूप स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों और भविष्‍य की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्‍होंने आईआईटी इंदौर की इस सहयोगी पहल के लिये आभार भी व्‍यक्‍त किया।

मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता भूल गए पूरी मर्यादा और कह डाला की जब 15 साल में जब लड़कियां प्रजनन के लायक हो जाती हैं तब..

इस कार्यक्रम के शुरूआती सत्र में प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान की आवश्यकता यह है कि बच्‍चों में खोजी प्रवृति हो। परिणाम की फिक्र न करते हुए वे कठिन परिश्रम करें और धैर्य के साथ अपने लक्ष्‍य की ओर निरन्‍तर अग्रसर रहें।

विशिष्‍ट अतिथि ख्‍यात लेखक और मोटिवेशनल स्‍पीकर श्री सृजन पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व राष्‍ट्रपति और देश के महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम के कार्यों का उल्‍लेख करते हुए लक्ष्‍य पूर्ति पर विशेष जोर दिया। उल्‍लेखनीय है कि श्री सृजन पाल सिंह डॉ. कलाम के सहयोगी रहे हैं एवं वर्तमान में उनके संस्‍थान के कार्यो में सक्रिय हैं।  

यह ऑनलाइन कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा प्रसारित किया जायेगा। यह कक्षा 6वीं से 8वीं तक की विज्ञान एवं गणित विषय की विषय-वस्तु पर आधारित होगा। इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के यू-ट्यूब चैनल लिंक youtu.be/IUUFtlt_pRk पर प्रसारित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा की जायेगी।

भाजपा कार्यकारणी में साढ़े 4 साल बाद बदलाव, विंध्य सहित प्रदेश के संगठन में इन्हे मिली जिम्मेदारी…

मध्यप्रदेश: जिले से बाहर जाने वाली लड़कियों के लिए CM SHIVRAJ बनाने जा रहे नया नियम, खबर पढ़ आप भी कहेगे वाह…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News