मुख्यमंत्री शिवराज का आरोप, कमलनाथ हमारे विधायकों को फ़ोन कर रहे है और कह रहे आओ जितना पैसा चाहिए ले लो, डरा धमका कर भी...

मुख्यमंत्री शिवराज का आरोप, कमलनाथ हमारे विधायकों को फ़ोन कर रहे है और कह रहे आओ जितना पैसा चाहिए ले लो, डरा धमका कर भी...

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

मुख्यमंत्री शिवराज का आरोप, कमलनाथ हमारे विधायकों को फ़ोन कर रहे है और कह रहे आओ जितना पैसा चाहिए ले लो, डरा धमका कर भी…

उपचुनाव के बाद अब जोड़-तोड़ की राजनीती शुरू हो गई है. जहां एग्जिट पोल ने भाजपा को 16 से 18 सीट मिल रही वही कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिल रही है जिसके बाद कांग्रेस ने अब जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा के विधायकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं.

उनसे संपर्क करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति की है, तो कमलनाथ ने की। मध्यप्रदेश की राजनीति में वे गंदगी लेकर आए। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि भाजपा किसी के पास नहीं गई थी। कांग्रेस के मित्र भाजपा के पास आए थे।

टूट का डर, कांग्रेस दे रही प्रलोभन, 40 विधायकों को भाजपा ने भेजा पचमढ़ी..

उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को डराधमकाकर, लोभ लालच देकर अपने साथ लाने का असफल प्रयास किया गया, तो उसे मैनेजमेंट कहा गया, पर कांग्रेस के लोग हमारे साथ आ गए, तो वे गद्दार हैं।

वाह री कांग्रेस, हमारे पास लोग ाुद आ जाएं, तो गद्दारी। वाह री कांग्रेस वे करें, तो मैनेजमेंट, हमारे पास मन से कोई आ जाए.

MP BY ELECTION EXIT POLL : एग्जिट पोल्स में भाजपा को बढ़त, इतने सीटें आएंगी खाते में…

राज्यपाल 8 नवंबर को भोपाल आएंगी, पढ़िए पूरी खबर: BHOPAL NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News