महंगी हुई KTM की 8 मोटरसाइकिल...

Auto Desk | KTM ने अपनी 8 मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा किया है।KTM ने हाल ही में ऐलान किया है कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

Auto Desk | KTM ने अपनी 8 मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा किया है।KTM ने हाल ही में ऐलान किया है कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उन्होंने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है साथ ही देशभर की कई डीलरशिप भी शुरू कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल के बाद यह पहली बार ऐसा होगा जब कंपनी बीएस6 मॉडल्स की बिक्री करेगी। वहीं केटीएम ने अब अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमत में 5100 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Datsun Go का BS6 मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने 200 सीसी प्लेटफार्म की कीमत में 4096 रुपए जबकि आरसी 390 और 390 एडवेंचर प्लेटफार्म में 5109 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं केटीएम की सबसे अफॉर्डेबल मॉडल केटीएम 125 की कीमत में भी 4223 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है, अब ये 2018 में लॉन्च हुए मॉडल से 25 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

मॉडल अंतर
ड्यूक 125 4,223 रु.
ड्यूक 200 4,096 रु.
ड्यूक 250 4,736 रु.
ड्यूक 390 4,978 रु.
RC125 4,352 रु
RC200 4,096 रु.
RC390   5,109 रु.
390 एडवेंचर 5,109 रु.

TATA MOTORS की इन गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट..

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News