विश्व

बड़ा प्लेन हादसा टला / 231 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 777 विमान के इंजन में लगी आग, जलकर गिरते रहें पुर्जे, पायलट की सूझबूझ से सभी सुरक्षित

Aaryan Dwivedi
21 Feb 2021 6:40 PM GMT
बड़ा प्लेन हादसा टला / 231 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 777 विमान के इंजन में लगी आग, जलकर गिरते रहें पुर्जे, पायलट की सूझबूझ से सभी सुरक्षित
x
अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा होने से बाल बाल बच गया. 231 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग 777 (Boeing 777) विमान के इंजन में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि विमान के जलते पुर्जे टूट टूटकर गिरने लगे. हांलाकि पायलट की सूझबूझ से सेफ लैंडिंग हो गई और सभी यात्री सुरक्षित हो गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा होने से बाल बाल बच गया. 231 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग 777 (Boeing 777) विमान के इंजन में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि विमान के जलते पुर्जे टूट टूटकर गिरने लगे. हांलाकि पायलट की सूझबूझ से सेफ लैंडिंग हो गई और सभी यात्री सुरक्षित हो गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह हादसा तब हुआ जब डेनवर से होनोलुलु जा रहे BOEING 777 विमान ने रविवार को डेनवर से उड़ान भरी थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसके इंजन में आग लग गई. विमान तब तक 15 हजार फिट की ऊंचाई में पहुँच गया था. उसने तुरंत कंट्रोल स्टेशन को मैसेज किया और वापस डेनवर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली. विमान में 231 पैसेंजर्स और 10 क्रू मेंबर्स थे.

मलवे से दूर रहें - नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड (NTSB)

घटना की जांच के लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड (NTSB) ने टीम गठित की है. विमान का मलबा काफी बड़े इलाके में फैल गया है. मफील्ड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग मलवे से दूर रहें.

प्लेन में बैठे पैसेंजर ने जलते इंजन का वीडियो बनाया

प्लेन के इंजन में आग लगते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, पायलट ने उन्हें हिम्मत बंधाई. साथ ही कहा कि वह सुरक्षित लैंडिंग की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक पैसेंजर ने जलते हुए इंजन का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह वायरल हो गया.

धमाके के बाद विमान लगातार नीचे आ रहा था

एक यात्री डेविड डेल्युसिया ने डेनवर पोस्ट को बताया- 'मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि किसी पॉइंट पर जाकर हम मरने वाले थे. ऐसा सोचने की वजह भी थी. धमाके के बाद हम लगातार ऊंचाई से नीचे की तरफ आते जा रहे थे. आग से विमान के अंदर भी गर्मी बढ़ने लगी थी.'

2018 में भी बोइंग 777 का इंजन फेल हुआ था

यह विमान करीब 26 साल पुराना था. इसमें दो प्रैट एंड व्हिटनी PW4000 इंजन लगे थे. फरवरी 2018 में भी बोइंग 777 के एक पुराने विमान का इंजन फेल हो गया था. तब भी कम समय में ही सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई थी.

Next Story