Jazzy Ballerini कौन है? सबसे पहले बनी थीं Sidhu Moosewala की हीरोइन, जानें

जैजी बैलेरिनी ने साल 2019 में सिद्धू मूसेवाला के साथ पंजाबी फिल्म 'तेरी मेरी जोड़ी' में काम किया था और यहां से उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिलनी शुरू हुई. 
Jazzy Ballerini आनंदीबा और एमिली शो में फिरंगी बहू के किरदार में नजर आएंगी. 
जैजी बैलेरिनी के इंडिया आने का सबसे बड़ा कारण बॉलीवुड और एक्टिंग के लिए उनका प्यार है.
जैजी बैलेरिनी के इंडिया आने का सबसे बड़ा कारण बॉलीवुड और एक्टिंग के लिए उनका प्यार है.
सिद्धू मूसेवाला के साथ एक प्रोजेक्ट का हिस्सा होना बेहद सम्मान की बात है. ये दूसरी बार था, जब मैं इंडिया में थी तो मुझे सेलिब्रिटीज की समझ नहीं थी.
जैजी बैलेरिनी के नए शो आनंदीबा और एमिली की बात करें तो इसमें गुजरात के एक छोटे से टाउन और वहां के लाइफस्टाइल पर बेस्ड कहानी दिखाई जाएगी.
जैजी बैलेरिनी को ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वे कई देशों में रह चुकी हैं.
Author : Akash dubey
Explore