White Gold क्या होता है और पीले सोने से कैसे होता है अलग, जानें

जब सोना बिल्कुल शुद्ध होता है तो इसकी चमक पीली होती है. इसमें पूरी तरह से सोना ही होता है, किसी और धातु की मिलावट नहीं होती. ये 24 कैरेट सोना होता है.
व्हाइट गोल्ड कई तरह के Hue लिए हुए होता है. व्हाइट गोल्ड बनाने के लिए 24 कैरेट सोने में निकेल और ज़िंक जैसे सफेद धातु मिलाए जाते हैं.
व्हाइट गोल्ड को प्लेटिनम के विकल्प के तौर पर पेश किया जाता है. इसमें 75% सोना और बाकी 25% निकेल और ज़िंक होते हैं.
व्हाइट गोल्ड, गोल्ड और सफेद धातु से बना होता है. इसपर रोडियम जोकि सफेद/सिल्वर मेटल होता है, से कोट किया जाता है, जिससे इसपर चमक आ जाती है.
व्हाइट गोल्ड और येलो गोल्ड में फर्क उनके कंपोजिशन को लेकर होता है. 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड में 75 फीसदी सोना और 14 कैरेट में 58.3% सोना होता है.
व्हाइट गोल्ड में निकेल, ज़िंक और कॉपर जैसे मेटल मिलाए जाते हैं, वहीं येलो गोल्ड में ज़िंक और कॉपर मिलाया जाता है.
व्हाइट गोल्ड में सफेद और सिल्वर सी चमक होती है. वहीं सोने में पीली चमक होती है.
Author : Akash dubey
Explore