यूनिटी बैंक ने शुरू की नई एफडी स्कीम, डिटेल जानें

इस फेस्टिवल सीजन में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक नई एफडी स्कीम शुरू की है.
एफडी स्कीम के तहत सबसे ज्यादा ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा ब्याजदर 8.4 फीसदी तक ऑफर की जा रही है.
इस त्योहारी सीजन में शुरू की गई इस स्पेशल स्कीम का नाम शगुन 501 रखा गया है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक नया बैंक है जो पूरी तरह से डिजिटली काम करता है.
यूनिटी बैंक की नई एफडी स्कीम शगुन 501 में आम ग्राहकों को 7.90 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन को सालाना 8.4 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
यह एक स्पेशल स्कीम है जिसे सीमित समय के लिए चलाया जा रहा है. इसे केवल 31 अक्टूबर तक ही ओपन रखा गया है.
यूनिटी बैंक के 501 दिन एफडी के साथ.' इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7.9 फीसदी तो वहीं सीनियर सिटीजन को 8.4 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है.
यूनिटी बैंक 7 से 14 दिन और 15 से 45 दिन की अवधि के लिए एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए 31 अक्टूबर तक यूनिटी बैंक में एफडी खाता खोलना होगा.
Author : Akash dubey
Explore