इमरान हाशमी, सनी लियोनी और वरुण धवन सहित ये सितारे रियल लाइफ में कर चुके है भूतो का सामना..

एक्ट्रेस विपाशा वाशु ने फिल्म राज के दौरान होटल में अजीबो-गरीब हरकत होती देखी थी.
इमरान जब माथेरान हिल स्टेशन में थे तो वहां एक होटल में उन्होंने तेज कदमों की आहट और किसी के चीखने की आवाज सुनी थी.
सनी लियोनी एक बार राजस्थान में शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान सनी को रात में होटल के अपने कमरे में भूत को महसूस किया. उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें कोई पकड़े हुए हैं.
फिल्म एबीसीडी- 2 की शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण धवन लॉस वेगास में थे. इस दौरान वह जिस होटल में शूट कर रहे थे, वहां में देर रात गाने की आवाज सुनाई दी थी.
फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग के दौरान सोहा अली खान ने खाली कमरों से किसी के चिल्लाने की अजीब आवाजें सुनी थीं.
मल्टीटैलेंटेड एक्टर गोविंदा भी असल जिंदगी में इस डर को महसूस कर चुके हैं.
एक फिल्म की शूटिंग के लिए वह हिल स्टेशन के एक होटल में रूके थे.
हिल स्टेशन पर उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई औरत उनके पास बैठी है, लेकिन जैसे ही उन्होने लाइट ऑन की वह गायब हो गई. इस हादसे से वह काफी डर गए थे.
Explore