Stock : इस कंपनी में कमाई का मौका, जानें शॉर्ट टर्म का टारगेट

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Orient Paper और Ramco Industries को चुना है
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक ओरिएंट पेपर है. यह आज 43.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
यह देश की सबसे बड़ी टिश्यू पेपर बनाने वाली कंपनी है जिसका मार्केट शेयर 17 फीसदी है.
एक्सपर्ट ने ओरिएंट पेपर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 47 रुपए और 41 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
रैमको सीमेंट्स में 21 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है जिसकी वैल्युएशन 4650 करोड़ रुपए है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपए का है.
शॉर्ट टर्म का टारगेट 190 रुपए और स्टॉपलॉस 172 रुपए का रखना है.
Explore