SmartHub Vyapar ऐप दुकानदारों को दिलाएगा तुरंत लोन, जानिए

छोटे व्‍यापारी अब आसानी से न केवल डिजिटल पेमेंट स्‍वीकार कर पाएंगे बल्कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन भी आसानी से ले पाएंगे.
स्‍मार्टहब व्‍यापार ऐप से 25 से अधिक विशेषताएं अपने में समेटे इस ऐप को अब लॉन्‍च कर दिया गया है.
स्‍मार्टहब व्‍यापार ऐप को व्‍यापारी और दुकानदार प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिजनेस को चलाने के लिए आवश्‍यक सभी बैंकिंग और व्यावसायिक सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए यह ऐप एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है.
स्‍मार्टहब व्‍यापार को एचडीएफसी बैंक ने बनाया है.
एचडीएफसी बैंक का कहना है कि गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ऐप थर्ड पार्टी के साथ डेटा शेयर नहीं करेगा.
व्यापारी यूपीआई क्यूआर भुगतान, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, टैप एन पे, यूपीआई, क्यूआर कोड और एसएमएस पे जैसे कई स्रोतों से डिजिटल पेमेंट स्‍वीकार कर पाएंगे.
इस ऐप की सहायता से व्‍यापारी अपने व्‍यवसाय के लिए कर्ज हेतु आवेदन भी कर सकेंगे.
स्‍मार्टहब व्‍यापार ऐप से व्यापारी बिजनेस लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी.
Author : Akash dubey
Explore