एसबीआई के ग्राहकों को झटका, होम-कार लोन हुआ महंगा, देखें

आरबीआई के रेपो रेट में वृद्धि के बाद अब बैंकों ने भी अनुमान के अनुरूप अपनी ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है.
एसबीआई ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट और रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर दिया है.
बैंक का ईबीएलआर अब 8.55 फीसदी और आरएलएलआर 8.15 फीसदी हो गया है.
अब नई दर लागू होने के बाद आपको 8.55 फीसदी ब्याज देना होगा.
आपकी ईएमआई बढ़कर 30,485 रुपये हो जाएगी. आप पर हर महीने अब 1,101 रुपये की अतिरिक्त ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा.
ब्याज दरें ग्राहक की लोन हिस्ट्री, सिबिल स्कोर, उनके प्रोफाइल और रिस्क असेसमेंट पर निर्भर करती हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है.
आपके पास बैंक का 35 लाख रुपये का होम लोन है. इसका टेन्योर 20 वर्ष है.
बैंक द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दर नए व मौजूदा ग्राहक दोनों पर लागू होंगी.
Author : Akash dubey
Explore