Share : इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, जानें नाम

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है।
10 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में 6185.28 फीसदी की भारी वृद्धि हुई है।
इस हिसाब से अगर किसी ने कंपनी के शेयरों में लगभग 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश की रकम आज के समय में 62.85 लाख रुपये हो जाता।
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जो कि 22 मार्च 2013 को केवल 9.85 रुपये पर था, जबकि आज ये 619 रु रुपये से अधिक का हो गया है।
जबकि आज ये 619 रु रुपये से अधिक का हो गया है। पिछले तीन वर्षों में शेयरों में 1286.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
कंपनी की मार्केट इस समय 5,088.60 करोड़ रु है। ओलेक्ट्रा एक स्मॉलकैप कंपनी है।
ये स्टॉक रिटेल निवेशकों का पसंदीदा शेयर है। उनके पास इस कंपनी के लगभग 23 फीसदी शेयर हैं.
Explore Explore