Share Market : एक दिन में 2.25 लाख करोड़ रु, यहां देखें

आज ही एक दिन में इसमें लाखों करोड़ रु का इजाफा हुआ है। ये इजाफा सीधे निवेशकों की संपत्ति में होता है।
आज शेयर बाजार सेंसेक्स के ताजा रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने और निफ्टी के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को पार करने के साथ बंद हुआ।
बंद होने पर, सेंसेक्स 762.10 अंक या 1.24 फीसदी उछल कर 62,272.68 पर और निफ्टी 216.80 अंक या 1.19 फीसदी उछल कर 18,484.10 पर बंद हुआ।
1886 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1494 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बुधवार 23 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की सारी लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 2,81,44,318.63 करोड़ रु थी.
आज शेयर बाजार में बंद होने पर इन कंपनियों की मार्केट कैपिटल कुल मिला कर 2,83,70,057.89 करोड़ रु हो गयी है।
आज अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, इंफोसिस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के टॉप तेजी वाले शेयरों में रहे।
वहीं निफ्टी 23.10 अंक की तेजी के साथ 18267.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। कल बीएसई में कुल 3,627 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई थी.
कंपनियों के शेयर के दामों में कोई अंतर नहीं आया था। कल 111 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे।
Author : Akash dubey
Explore