SHARE : 5 दिन में दिया 53.6 फीसदी तक रिटर्न, जमकर कराया फायदा

25 नवंबर को शेयर बाजार में 1 प्रतिशत की बढ़त आई। इससे ये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को कम करने की उम्मीद, तेल की कीमतों में गिरावट, एफआईआई द्वारा खरीदारी और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ कर 62,294 पर और निफ्टी 50 200 अंक चढ़ कर 18,513 पर बंद हुआ।
हमिंग बर्ड एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 13.44 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 53.61 फीसदी उछला।
ये शेयर 5 दिन में 142.70 रु से 219.20 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 219.20 रु पर बंद हुआ।
फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 40 रु से 59.90 रु पर पहुंच गया। s
इस कंपनी का शेयर 40 रु से 59.90 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 49.75 फीसदी का रिटर्न मिला।
दिन में 49.75 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है।
Author : Akash dubey
Explore