पहली महिला NDA टॉपर बनीं शनन, जानिए पूरी कहानी

साल 2021 में देश में पहली बार लड़कियों को एनडीए परीक्षा में शामिल होकर देश का गौरव बढ़ाने का मौका मिला।
हरियाणा के रोहतक जिले के सुडाना गांव की रहने वाली 19 साल की शनन ढाका ने भी देखा था।
शनन ने इसे अपने हाथ से जाने नहीं दिया, दिन-रात एक कर इतनी मेहनत की कि वे देश के पहले महिला एनडीए बैच की टॉपर बन गईं।
शनन की तरह देशभर से कुल 51 लड़कियों का चयन हुआ, जिसमें से अब सिर्फ 19 लड़कियों को ही सेना में जाकर देश की सेवा का मौका मिलेगा।
NDA परीक्षा में शनन ने लड़कियों में पहली रैंक हासिल की है, वहीं ओवरऑल 10वीं रैंक प्राप्त की है।
सरकार ने लड़कियों को एनडीए में शामिल होने का मौका नहीं दिया होता तो शायद मेरा सपना सिर्फ सपना बनकर रह जाता।
वह स्कूल में सांइंस स्ट्रीम की टॉपर रहीं, फिलहाल दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही हैं।
शनन कहती है, मेरी बहन ने मोटिवेट किया और पापा ने कराई फिजिकल टेस्ट की तैयारी।
Author : Akash dubey
Explore