'Prithviraj Chauhan Special' क्या वाकई शब्द भेदी बाण से पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को मारा था, जानिए
1 जून को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती है.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाधाओं के कई किस्से मशहूर हैं.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान अपने शौर्य और वीरता के लिए जाने जाते हैं. वह शब्द भेदी बाण के साथ कई प्रतिभाओं में निपुण थे.
पृथ्वीराज चौहान, चौहान वंश में जन्में आखिरी हिन्दू शासक थे. सम्राट पृथ्वीराज चौहान को राय पिथौरा के नाम से भी जाना जाता है.
पृथ्वीराज चौहान को मेडिसिन, गणित, इतिहास,पेंटिंग और मिलिट्री जैसी 6 भाषाओं का ज्ञान था
1177 में पृथ्वीराज चौहान ने सिंहासन संभाला.
पृथ्वीराज चौहान और उनकी रानी संयोगिता का प्रेम वर्तमान में भी इतिहास में अमर है.
'विराट व्यक्तित्व सम्राट पृथ्वीराज चौहान' किताब के लेखक प्रोफेसर शिवदायल सिंह ने ये लिखा है,ये निश्चित कर पाना कि पृथ्वीराज की मृत्यु युद्ध भूमि में हुई अथवा बाद में, अत्यंत कठिन है.
चंदबरदाई ने जो पृथ्वीराज रासो लिखा है उसे ही हमें प्रमाणिक मानते हुए इस सत्य को स्वीकार करना चाहिए कि पृथ्वीराज ने अंधे होते हुए भी शब्द भेदी बाण विद्या के द्वारा मोहम्मद गौरी को मार गिराया।