Post Office Scheme : एकमुश्‍त ₹5 लाख जमा करिये, मिलेगा लाख रूपये
1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.
पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल के टर्म डिपॉजिट स्‍कीम में खाताधारक को इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है.
5 साल के अलावा पोस्‍ट ऑफिस में 1, 2 और 3 साल की मैच्‍योरिटी वाले टर्म डिपॉजिट में निवेश कर सकते है.
इस स्‍कीम में मैच्‍योरिटी के बाद दोबारा समान अवधि के लिए डिपॉजिट का ऑप्‍शन मिलता है.
पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर कस्‍टमर को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.
Post Office FD Calculator 2023 के मुताबिक, 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर को 7,24,974 रुपये मिलेंगे.
इस तरह, 5 लाख रुपये का एकमुश्‍त डिपॉजिट 10 साल में बढ़र 10,51,175 रुपये हो जाएगा.
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं.
Author : Akash dubey
Explore