PNB Bank अब वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं.झट से मिलेगी अकाउंट की डिटेल

बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा की शुरुआत कर दी है.
अब आप पीएनबी के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस नंबर है 91-9264092640 इस नंबर पर एक Hi या Hello भेजकर बातचीत शुरू करनी होगी.
बैंक के मुताबिक, ग्राहकों को पहले वॉट्सऐप पर पीएनबी के प्रोफाइल के सामने ग्रीन टिक की भी जांच जरूर कर लेनी चाहिए.
इससे वे सुनिश्चित कर सकते हैं कि ये पीएनबी का आधिकारिक वॉट्सऐप है.
बैलेंस इन्क्वारी, लास्ट 5 ट्रांजैक्शन, स्टॉप चेकरिक्वेस्ट फॉर चेकबुक, ऑनलाइन अकाउंट ओपेन, बैंक डिपॉजिट एफडी इन्क्वारी लोन प्रोडक्ट इन्क्वारी जैसे सुविधाएं मिलेंगी
आप अपना बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट समेत कई अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
Author : Akash dubey
Explore