लांच हुआ OPPO RENO 7 PRO, कैमरा, फीचर जानकर भावुक हो जायेंगे

हैंडसेट निर्माता कंपनी OPPO ने रेनो 7 सीरीज को लांच कर दिया है
मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 MAX प्रोसेसर दिया गया है
एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 पर कार्य करेगा
6.55 इंच पुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
50MP+8MP+2MP रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है
32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
बैटरी 4500MAH की दी गयी है जो 65WATT की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा
90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट व इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है.
गेमिंग व मल्टीटास्किंग के लिए काफी दमदार प्रोसेसर दिया गया है
12GB RAM व 256 GB ROM के साथ आएगा
तीन कलर वेरियंट मॉर्निंग गोल्ड, स्टारी नाइट ब्लैक और स्टार रेन वॉश उपलब्ध हैं
भारत में इसकी कीमत 39,999.रूपए है.
Explore