ऑनलाइन गेम की कमाई पर इस तारीख से लगेगा टैक्स, देखें यहां
देश ही नहीं दुनियाभर में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कंपनियां तो जबरदस्त राजस्व कमा ही रही हैं.
आप भी ऑनलाइन गेम के पक्के खिलाड़ी हैं और मोटी कमाई कर रही हैं, तो अब टैक्स भरने के लिए भी तैयार हो जाइए.
ऑनलाइन गेम से होने वाली कमाई पर टैक्स के लिए सरकार ने इनकम टैक्स के नियमों संशोधन किया है.
सरकार ने इनकम टैक्स रूल, 1962 में संशोधन किया है. नया नियम 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा.
नए इनकम टैक्स नियम के तहत पूरे साल के दौरान यूजर के सभी अकाउंट में कितना ट्रांसैक्शन हुआ.
टैक्स लायक आय, गेमिंग कंपनी द्वारा डिपॉजिट समेत सभी जानकारियों को 2023-24 के डिक्लरेशन में देनी होगी.
इसके तहत कंपनी द्वारा रिफर करने के लिए, प्रमोशन अथवा किसी अन्य मद में दिए पैसे जब तक कि उनका उपयोग खेल के भीतर ही हो और उसकी निकासी नहीं होती है टैक्स दायरे के बाहर होंगे.
Author : Akash dubey
Explore