नोरा फतेही ने खोले अपने अतीत के पन्ने, कहा- 16 साल की उम्र से ही वो ..

नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चे में रहती है.
नोरा की अदाओं के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में हैं।
हाल ही में नोरा ने अपने अतीत से जुड़े कुछ पन्ने खोले. उन्होंने बताया की 16 साल की उम्र में कैसे उन्होंने अपने परिवार को संभाला.
नोरा ने कहा, मेरी पहली नौकरी एक मॉल में खुदरा बिक्री सहयोगी (retail sales) के रूप में थी. नोरा ने कहा तब उनकी उम्र मात्र 16 साल थी.
नोरा ने बताया की घर की वित्तीय हालत ठीक नहीं थी जिसके चलते उन्हें रोजीरोटी का सहारा बनना पडा था.
नोरा ने आगे बताया कि उसने 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस 9 पर नजर आने से पहले एक कपड़े की दुकान, रेस्तरां, बार जैसे कई जगहों में कई अजीबोगरीब काम किए थे
नोरा ने आगे बताया की यहाँ तक की उन्होंने रोड में खड़े होकर लॉटरी टिकट बेचा था.
आज नोरा बॉलीवुड में सबसे सफल एक्ट्रेस है और हर जगह वो अपना सिक्का जमा रही है.
Explore