पोस्ट ऑफिस स्कीम MSSC के फायदे, जानें

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने डाकघर में कतार में लगकर यह खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं.
डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) अकाउंट खोला गया और कंप्यूटर के जरिये निकाली गई पासबुक उन्हें सौंपी गई.
MSSC स्‍कीम का ऐलान बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था.
सामान्‍य बचत योजनाओं के मुकाबले महिलाओं और लड़कियों को बेहतर ब्‍याज देने के लिए सरकार ने महिला बचत सम्‍मान प्रमाण पत्र योजना को शुरू किया गया है.
इस स्‍कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. MSSC में 2 साल तक पैसा जमा रखना पड़ता है.
यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है.
अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.
Author : Akash dubey
Explore