SIP में हैं इन्वेस्टर्स को इंटरेस्ट!फाइनेंशियल टार्गेट के लिए SIP कैसे मददगार है, जानें

SIP अकाउंट का आंकड़ा 6 करोड़ के बेहद करीब है और अनिश्चित बाजार में भी अप्रैल-अक्टूबर तक 141 लाख नए लाख नए अकाउंट खुले हैं.
आज हम जानेंगे कि कैसे आपकी SIP की गाड़ी सरपट दौड़ पड़ेगी और फाइनेंशियल टार्गेट के लिए SIP कैसे मददगार है.
मई 2022 से लगातार ₹12 हजार करोड़/महीने का निवेश अक्टूबर 2022 में ₹13 हजार करोड़ का इनफ्लो सितंबर में MF SIP में निवेश ₹12 हजार करोड़ रहा है।
FY23 के पहले 7 महीने में SIP में 30% से ज्यादा बढ़त पिछले साल के मुकाबले इस वित्त वर्ष जमकर निवेश अप्रैल-अक्टूबर 2021 में SIP निवेश ₹67 करोड़ रहा है.
अप्रैल-अक्टूबर 2022 में SIP निवेश ₹87 करोड़ रहा है।
पिछले 3 साल में डीमैट खाते दोगुना से ज्यादा हुए डीमैट खाते बढ़कर 10 करोड़ के पार मार्च 2020 में 4 करोड़ डीमैट खाते थे.
वैश्विक मंदी की आशंका के बीच,भारत में बेहतर अवसर निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है.
नियमित निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए फायदेमंद SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है.
Author : Akash dubey
Explore