इस सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर मिलेगा 7.69 फीसदी ब्याज, जानिए

RBI ने आधे साल के लिए लागू केंद्र सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, 2031 की ब्याज दर का ऐलान कर दिया है, जो 7.69 फीसदी प्रति वर्ष होगी.
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, उन सिक्योरिटीज को कहते हैं जिन पर कोई फिक्स कूपन रेट या ब्याज दर नहीं होता है.
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 182-दिन वाले ट्रेजरी बिल की पिछली 3 नीलामियों की वेटेड एवरेज यील्ड के बराबर बेस रेट के साथ एक कूपन होता है.
नीलामी के जरिए तय किया गया एक निश्चित स्प्रेड होता है. गौरतलब है कि बॉन्ड यील्ड का मतलब बॉन्ड पर मिलने वाले रिटर्न से होता है.
6 दिसंबर को सरकारी सिक्योरिटीज बढ़त के साथ बंद हुए क्योंकि ट्रेडर्स आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं.
10 साल का बेंचमार्क 7.26% - 2032 बॉन्ड यील्ड मंगलवार को 7.2486% पर बंद हुआ, जबकि इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 7.2254% पर बंद हुआ था.
Author : Akash dubey
Explore