'International Booker Prize 2022' पहली बार गीतांजलि श्री के उपन्यास हिंदी को बुकर प्राइज़, देखें

गीतांजलि श्री के एक उपन्यास 'रेत-समाधि' के अंग्रेजी अनुवाद 'टांब ऑफ सैंड' को बुकर प्राइज 2022 के सम्मान से नवाजा गया है.
गीतांजलि श्री बुकर सम्मान 2022 हासिल करने वाली हिंदी की पहली लेखिका बन गई हैं.
65 साल की गीतांजलि श्री 1987 से ही साहित्य में अपना योगदान दे रही हैं.
गीतांजलि श्री कहानियों के अलावा पांच उपन्यास भी लिखे हैं.
पहला उपन्यास, माई है.
दूसरा उपन्यास, हमारा शहर उस बरस है।
तीसरा उपन्यात, तिरोहित है।
चौथा उपन्यास, खाली जगह है।
पांचवा उपन्यास, रेत-समाधि है।
गीतांजलि श्री हिंदी साहित्य को दुनिया में नई पहचान मिली है
Author : Akash dubey
Explore