SBI की इस स्कीम के बारे में नहीं जाना तो होगा पछतावा

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) कस्‍टमर्स को एक स्‍पेशल डिपॉजिट स्‍कीम मुहैया कराता है.
इस स्‍कीम में एकमुश्‍त डिपॉजिट करना होता है उसके बाद आपको हर महीने ब्‍याज के साथ ईएमआई (मंथली किस्‍त) के रूप में गारंटीम इनकम होगी.
SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में कस्‍टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है.
यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में ब्‍याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा है.
इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम के तहत कस्‍टमर एक ही बार एकमुश्त डिपॉजिट करना है और उसके बाद मंथली किस्‍त के रूप में प्रिंसिपल अमाउंट और ब्‍याज मिलता है.
इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. एसबीआई की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है. इसमें मिनिमम डिपॉजिट 25 हजार रुपये है.
Explore