ICICI बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा करने का ऐलान क‍िया.
बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है.
ICICI बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं.
बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं. अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर 3.00% से लेकर 6.10% तक ब्याज मिलेगा.
अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर 3.00% से लेकर 6.10% तक ब्याज मिलेगा.
बैंक 30 सितंबर को ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ स्कीम भी लॉन्च की है. गोल्डन इयर्स एफडी 30 सितंबर को लॉन्च की है और 6 अक्टूबर तक ग्राहक इसमें निवेश कर सकेंगे
नई एफडी में आपको अतिरिक्त ब्याज मिलेगा इसलिए यह एक लिमिटेड पीरियड एफडी है.
गोल्डन इयर्स एफडी एफडी का मेच्योरिटी टेन्योर 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक का है.
आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की 5 से 10 साल की एफडी रप 6.60 फीसदी ब्याज देता है.
Author : Akash dubey
Explore