कैसे बेरोजगार युवक हो रहें कंसल्टेंसी वालों के ठगी का शिकार, कैसे बचें

वर्तमान में फेक कंसल्टेंसी वाले छोटे शहरों के युवाओं को जॉब का लालच देके उनसे पैसे की ठगी करते हैं
ऐसे युवा जो ग्रेजुएट हैं व नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कॉल करके जॉब लगवाने का ऑफर देते हैं
व रजिस्ट्रेशन के लिए 500 से 5000 तक की राशि मांगते हैं व अगले ही दिन ज्वाइनिंग करवाने के लिए बोलते हैं
भोले भाले नवयुवक इनके जाल में फंस जाते हैं व इन्हे पैसे दे देते हैं
कई बार तो युवकों से पैसे के बदले मोस्ट इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट(मार्कशीट ) जमा करवा लिए जाते हैं
और बाद में बच्चों को पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जाता है
कंसल्टैंसी वालों की कोई जानकारी नहीं होने और फोन न उठाने की स्थिति में युवक FIR भी नहीं कर पाते
और युवकों के हाथ केवल निराशा ही लगती है, और वे आशा छोड़ देते हैं
ध्यान रहे GENUINE CONSALTANCY कभी भी पहले पैसे की मांग नहीं करती हैं
इसलिए जॉब की तलाश करते समय कभी भी अपने इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज किसी से साझा न करें, व पहले पैसे कभी न दें
पूरी तरह से जानकारी लें, उनकी वेबसाइट के रिव्यु चेक करें, तथा जॉब दिलवाने वाले की पूरी जानकारी लें
Explore