सुख कैसे प्राप्त होता है, जानिए संस्कृत सुभाषितानि से

जिस प्रकार विविध रंग रूप की गायें एक ही रंग का (सफेद) दूध देती है,
मनुष्य , जिस प्रकार के लोगों के साथ रहता है , जिस प्रकार के लोगों की सेवा करता है,
प्रयास करने से ही कार्य पूर्ण होते हैं, केवल इच्छा करने से नहीं,
मूर्खों के पाँच लक्षण हैं – गर्व, अपशब्द, क्रोध, हठ और दूसरों की बातों का अनादर।
पुस्तक में लिखी हुई विद्या, दूसरे के हाथ में गया हुआ धन,
गति घोड़े का आभूषण है, चाल हाथी का आभूषण है, चातुर्य स्त्री का आभूषण है,
ज्ञान से नम्रता, विनय से योग्यता, योग्यता से धन,
कही गई बात का अर्थ तो पशु, हाथी, घोड़े आदि भी जान लेते हैं,
Explore