पेट में मरोड़ होने पर आजमाएं घरेलू उपचार
बारिश के मौसम में अधिकतर लोग पेट दर्द या पेट की मरोड़ से परेशान रहते हैं।
सीने और पेट के बीच होने वाली ऐंठन को पेट की मरोड़ कहते हैं।
इसका मुख्य कारण बदहजमी है।
पेट की ऐंठन में मूली के छोटे टुकड़ों में नमक व काली मिर्च डालकर खाने से आराम मिलता है।
नीम्बू पानी पेट की समस्या के लिए अमृत के समान है।
हींग के पीसकर पानी के साथ निगलने से भी मरोड़ में आराम मिलता है।
अजवाइन को भूनकर व काला नमक मिलाकर 3 ग्राम मात्रा का पानी के साथ सेवन करने से राहत मिलती है।
एक कप पानी में 1 चम्मच सौंफ डालकर उबाले व उसे ठंडा करके छानकर शहद मिलाएं, व इसका सेवन करें।
नोट:- यह सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है, विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों से सलाह लें।
Explore