Whatsapp चलाते वक्त डेस्कटॉप पर ऐसे हाइड करें अपने चैट्स

डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते वक्त कई बार प्राइवेसी बड़ी समस्या होती है.
Privacy for Whatsapp. ये एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जिसके इस्तेमाल से आप डेस्कटॉप में भी अपने चैट्स को हाइड कर सकते हैं.
प्राइवेसी फॉर वॉट्सऐप को आप गूगल क्रोम के स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको केवल वह ही चैट दिखेगी, जिसमें आप कर्सर रखेंगे. यही नहीं, आप जिससे चैट कर रहे हैं उसका नाम हाइड हो जाएगा।
आपकी चैट की लिस्ट भी हाइड हो जाएंगी. आपके आस-पास से गुजरता हुआ कोई भी शख्स आपके चैट को नहीं पढ़ पाएगा.
वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स जल्द आ सकते हैं. प्राइवेसी का ख्याल रखने के लिए वॉट्सऐप अब ऑडियो में भी व्यू वंस फीचर जोड़ने जा रहा है.
Author : Akash dubey
Explore