HDFC : क्रेडिट कार्ड के 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम

HDFC अपने कस्टमर के लिए खास सुविधा लेकर आया है. जिसमें बैंक नए साल पर रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है.
HDFC ने एक बयान में बताया कि 1 जनवरी 2023 से बैंक कुछ चुनिंदा रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम और फ्री स्ट्रक्चर को संशोधित किया है.
HDFC ने एक बयान में कहा कि 1 जनवरी 2023 से आपके HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया गया है.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक रिवॉर्ड पॉइंट देता है.
HDFC Diners Club Privilege Credit Card पर 1 रिवार्ड प्वाइंट्स को 0.50 एयर माइल्स में बदलने की पेशकश है.
आप दुनियाभर में हर साल 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते है. कार्ड 2 फीसदी का फॉरेक्स मार्क-अप फीस लेता है.
आप रिटेल खर्च पर हर 150 रुपये पर 4 रिवार्ड प्वाइंट्स और SmartBuy के माध्यम से खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते है.
आप इस कार्ड से एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी ले सकते हैं. इसमें 12 भारतीय एयरपोर्ट है और 6 विदेशी. वहीं इस कार्ड की सालाना फीस 2,500 रुपये है.
Author : Akash dubey
Explore